Friday, May 16, 2025

ज़िला बार संघ का फ़ैसला,किसी अधिवक्ता के निधन पर न किया जाये काम बंद,दोपहर बाद हो शोकसभा,अगले हफ़्ते होगा मतदान

मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ ने किसी भी अधिवक्ता या न्यायिक  कार्य से जुड़े व्यक्ति के असामायिक निधन पर पूरे दिन काम बंद रखने के फैसले पर पुनः विचार किया है। अब दोपहर 2..30 बजे शोकसभा करके काम काज बंद किया जाएगा। इस संबंध में आम सभा की मोहर लगाने के लिए अगले हफ्ते मतदान कराया जाएगा।

 

जिला बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल व सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि बार संघ के सदस्यों की संख्या बहुत अधिक हो गई है।

इसलिए हर महीने कई-कई दिन असामायिक मृत्यु के कारण कचहरी में काम-काज बंद कर दिया जाता है। जिससे वादकारियों को दिक्कत हो रही है।

जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी अधिवक्ता या न्यायिक  से जुड़े महानुभाव का निधन होने पर उस दिन दोपहर 2.30 बजे शोकसभा करने के बाद कामकाज बंद कर दिया जाए। जिससे वादकारियों को भी बहुत असुविधा का सामना ना करना पड़े ।

उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को अनुमोदित करने के लिए जिला बार संघ की आम सभा की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया है।

अगले हफ्ते जिला बार संघ के वरिष्ठ सदस्य नासिर अली, शिवराज त्यागी, श्रीगोपाल माहेश्वरी, उदयवीर पोरिया को अधिकृत किया गया है कि वह गुप्त मतदान द्वारा इस प्रस्ताव को आम सभा से अनुमोदित कराने के बाद यह नियम लागू कर दिया जाए ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय