मुजफ्फरनगर। सांसद वह किसान नेता हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक सम्मेलन का आयोजन कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने केंद्र एवं प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर जमकर तंत्र कसे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी एवं कथनी में धरती आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कारिंदे केवल जनता को अपनी चिकनी चुपड़ी एवं मीठी मीठी बातों में बहका सकते हैं, मगर विकास कराने के लिए भाजपा के छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े पदाधिकारियों तक एकदम जीरो है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आज महंगाई की मार को झेल रही है। देश एवं प्रदेश की गरीब जनता को अपने परिवार का लालन पालन करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, मगर फिर भी एक समय की रोटी खाने के बाद दूसरे समय की रोटी के बारे में सोचना पड़ता है, कि अब पैसा कहां से आएगा। इसके अलावा सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के हित में हमेशा सोचती है। प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार एवं अन्नदताओं के लिए बिजली बिलों में छूट व गरीब तबके के लिए भी काफ़ी लाभकारी योजनाओं को जन्म दिया गया था, जिनका सीधा लाभ पात्रों को दिलाने का कार्य समाज वादी पार्टी द्वारा किया गया। भाजपा सरकार की तरह नहीं जो गरीबों के लिए जन्मी लाभकारी योजनाओं का लाभ केवल कागजों में ही मिल रहा है।
वही नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा ही किसानों के संघर्ष में शामिल रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति अभी बनाई जाएगी जो भी फैसला लिया जाएगा वह सभी को अवगत करा दिया जाएगा। सभा में इस दौरान नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी हरेंद्र मलिक, चरथावल विधायक पंकज मलिक, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर, सत्येंद्र सैनी, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, सपा नेता राकेश शर्मा, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, शबाब जैदी, सरताज राणा व संचालन कर रहे निवर्तमान जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल, असद पाशा, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी, सपा नेता सैयद अली, अब्बास काजमी, सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव जैन, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मुफ्ती जुल्फिकार, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, सपा नेता सतीश गुर्जर, शमशेर मलिक, सत्यवीर त्यागी, कुशल पाल त्यागी, सलीम मलिक, राशिद मलिक जुनैद रऊफ, शमशाद अहमद, गोल्डी अहलावत, हाजी इकबाल, दीपक गंभीर, गोपाल सुधाकर, महक सिंह वाल्मीकि, सत्यदेव शर्मा, मेराजुद्दीन तेवड़ा, डॉ इसरार अल्वी, रागिब कुरैशी, शलभ गुप्ता एडवोकेट,रविंद्र कुमार एडवोकेट, सपा नेता इमरान सिद्दीकी, डॉ नरेश विश्वकर्मा, बॉबी त्यागी, सचिन त्यागी, दिलशाद कुरेशी, काजी नबील अहमद, डॉ नूर हसन सलमानी, प्रधान शाह राजा नकवी, राहुल वर्मा, शशांक त्यागी, महक सिंह बाल्मीकि, आस मोहम्मद मेवाती, सुमित पवार बारी पवन पाल रामपाल सिंह पाल दीपक गंभीर अन्नू कुरेशी, सभासद रमेश चंद शर्मा, अमलेश शर्मा, जॉनी अरोरा, इरशाद जाट, नौशाद अहमद बुडिना, अविनाश, कपिल, मीर हसन, चेयरमैन शाहिद राणा, सलमान त्यागी, डॉ अली शेर अंसारी, चौधरी यशपाल सिंह, चेयरमैन वीरेंद्र तेजियांन, आशीष त्यागी, अरशद मलिक, शिव कुमार खटीक, नवेद रंगरेज, वसीम राणा, इसरार अब्बासी, काजी फंसी अख्तर, राशिद जैदी, पंकज सैनी, धनवीर कश्यप, दिलशाद अंसारी, सहित अनेक सपा कार्यकर्ता व हजारों की तादाद में लोगों ने भाग लिया।