Friday, April 11, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज ने प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

नोएडा। आगामी 13 जुलाई को जनपद गौतमबुद्व नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जन सामान्य के मध्य प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया।

 

अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऋचा उपाध्याय ने बताया कि जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के साथ अपर जिला जज प्रथम प्रतिक्षा नागर, अपर जिला जज-पोक्सो प्रथम विकास नागर, अपर जिला जज विशेष न्यायधीश पाॅक्सो-द्वितीय चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम रण विजय प्रताप सिंह, एनपीसीएल विभाग की ओर से अनुपम श्रीवास्तव, मनोज भाटी की मौजूदगी में प्रचार वाहनों को रवाना किया गया।

 

 

उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व पानी से सम्बन्धित मामलें, धारा 138 एनआईएक्ट के वाद, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री-लिटीगेशन मामलों के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद, जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हो, वह मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा जारी किए गए फैसले को दीवानी अदालत की डिक्री का दर्जा प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें :  एनसीआर में बाइक से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय