गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायतों और आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को व्हाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से संबंधित अधिकारियों को भेजकर शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया गया।
https://royalbulletin.in/to-stop-floods-in-shukratirtha-of-muzaffarnagar-the-bank-will-be-built-on-the-banks-of-the-solani-river-to-get-rid-of-the-flood/315694
जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जीडीए, विद्युत विभाग, बैंक, पेंशन, एवं घरेलू विवादों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें।
https://royalbulletin.in/the-ganga-expressway-to-be-built-from-meerut-to-prayagraj-will-be-extended-to-varanasi/315712
इस मौके पर एडीएम (एल/ए) विवेक मिश्र और एसडीएम निखिल चक्रवर्ती भी मौजूद रहे।