Tuesday, May 13, 2025

शामली में पूर्व सैनिक के घर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, लाखों की नगदी व जेवरात किए चोरी

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक पूर्व सैनिक के घर पर अज्ञात चोरों ने दावा बोलकर लाखो रुपए की नगदी व लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने घटना को अंजाम देते वक्त पूरे मकान के उन सभी कमरों के बाहर से दरवाजे बंद कर दिए, जिन कमरों के अंदर पूर्व सैनिक व उनका परिवार सोया हुआ था। पीड़ित सैनिक ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत, मां और बेटी घायल, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

 

 

 

काधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम के मोहल्ला शास्त्री नगर की है। यहां के रहने वाले पूर्व सैनिक महिपाल सिंह के घर शुक्रवार की अल-सुबह अज्ञात चोरों ने दावा बोलकर लाखो रुपये की नगदी व लाखों की कीमत के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरो को घर की इतनी सटीक जानकारी थी कि मकान के जिन-जिन कमरों में पूर्व सैनिक व उसके परिजन सोए हुए थे, उन सभी के दरवाजे बाहर से लोक कर दिए। सुबह उठने पर पूर्व सैनिक को जब पता चला तो, उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई।

 

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी

 

पूर्व सैनिक के घर पर चोरी की सूचना पर बड़ी संख्या में नागरिक सैनिक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार का ढांढस बधाया। पूर्व सैनिक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पूर्व सैनिक महिपाल ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय