सहारनपुर। व्हाटसएप पर वायरल वीडियो के संबंध में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने जिला आबकारी अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
जिसके क्रम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक द्वारा जांच कर बताया गया कि 25 अक्टूबर 2023 को रात्रि लगभग 08ः30 बजे दो व्यक्ति शराब पीकर बीयर दुकान खलासी लाईन पर आये और आपस में झगडा करने लगे। उन्हें आपस में झगडते हुए देखकर आस-पास के व्यक्ति एकत्रित होने लगे जिस कारण बीयर दुकान खलासी लाईन के सामने भीड इकठ्ठा हो गयी।
भीड को इकठ्ठा होते देख दुकान पर उपस्थित विक्रेता धर्मवीर द्वारा स्थानीय चौकी पर फोन कर घटना से अवगत कराया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए चौकी पर उपस्थित पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पंहुचे तथा उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को अपने साथ चौकी पर ले गये।
इससे स्पष्ट है कि प्रकरण का विक्रेता तथा ग्राहक के साथ मार पीट का कोई भी संबंध नहीं है। प्रश्नगत वीडियो तथ्यों से परे एवं निराधार है तथा भ्रमित करने के उद्देश्य से प्रसारित की जा रही है।