शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी विनय प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
https://royalbulletin.in/secondary-education-minister-distributed-tool-kit-loan-to-beneficiaries-appointment-letters-to-anganwadi-workers/315216
उप जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में सैनिक बंधु द्वारा भूमि, विद्युत, नगरपालिका आदि से संबंधित समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया। उप जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान नियमानुसार जल्द से जल्द किया जाएगा।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-wife-gave-her-husband-in-coffee-and-gave-poison-condition-critical/315228
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अजय कुमार सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सैनिक बंधुओं को योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।
https://royalbulletin.in/the-head-of-pachanda-kalan-told-the-wrestler-family-to-send-a-complaint-to-the-officers-including-the-dangers/315140
बैठक में पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। सैनिक बंधु बैठक में शामिल भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया और उनके समाधान को लेकर संतोष व्यक्त किया।