Sunday, March 30, 2025

डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति को समृद्ध, सशक्त और सम्पन्न बनाने हेतु संकल्पित: नरेन्द्र कश्यप मा0राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति’ के तहत केंद्र सरकार के 10 और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘उत्कर्ष के 8 वर्ष’ थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में तीन दिवसीय मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समापन दिवस पर मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप, स्वतंत्र प्रभार मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। रामलीला मैदान पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिला अधिकारी दीपक मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत

इस अवसर पर डबल इंजन सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और योजनाओं पर आधारित टेलीफिल्म दिखाई गई, जिसमें लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। नरेंद्र कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को अपराध, दंगे और पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था, लेकिन अब प्रदेश दूसरे राज्यों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है और 2029 तक इसे 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!

कश्यप ने बताया कि पहले उद्योगपति उत्तर प्रदेश छोड़कर जा रहे थे, लेकिन अब 41 देशों के साथ करोड़ों के एमओयू साइन हुए हैं, जिससे 15 लाख करोड़ का निवेश हुआ और 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला। एमएसएमई और अन्य योजनाओं के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। अब तक 50 लाख से अधिक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए गए हैं। योगी सरकार में 1.56 लाख पुलिस भर्तियां हुई हैं और अधिकारी अब ईमानदारी से काम कर सकते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र और उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का लक्ष्य है। महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया, जिससे सनातन धर्म और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिला।

कश्यप ने कहा कि गाजियाबाद भारत का पहला जिला है, जहां रेपिड रेल सेवा शुरू हुई है। हिण्डन एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए हवाई यात्रा संभव हो गई है। शहर में एलिवेटेड रोड और अन्य सड़क निर्माण परियोजनाओं के चलते जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो गई है।

उन्होंने जनता से प्रदेश के विकास के लिए सरकार का समर्थन बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर पिछड़ा कल्याण विभाग के 15 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में कबीर कैफे बैंड और अन्य कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 80 से अधिक स्टॉलों पर आगंतुकों ने सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, जीडीए वीसी अतुल वत्स, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन ललित जायसवाल समेत प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, लाभार्थी, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन पूनम शर्मा ने किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय