मुजफ्फरनगर। नगर विकास निदेशिका नेहा शर्मा ने लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी सहित जनपद के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन पर चल रही गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट अधिकारियों से प्राप्त की और किदवई नगर स्थित Solid Waste Management Plant और टॉयलेट्स का निरीक्षण किया। जहां खामियां मिलने पर कूड़ा प्लांट कम्पनी के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द कूड़े का निस्तारण निर्देश दिए।
नगर विकास निदेशिका नेहा शर्मा ने बताया कि नगर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 75 घंटे का एक अभियान चलाया था जो काफी सफल रहा है लेकिन कुछ जगह पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर सतर्कता से काम नही कर रहे है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2026 तक चलेगा और यह द्वितीय चरण में है। हाल ही में सर्वेक्षण भी होने वाला है उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें सभी को एक अच्छी पहल नजर आएगी इस वर्ष सभी प्रतिबद्ध है और शहरों में एक अच्छी सफाई व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि इंदौर मॉडल एक बहुत अच्छा और प्रेरणादायक मॉडल है और उसकी तर्ज पर हम उससे बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। हम अपने शहरों को अच्छी बेहतर व्यवस्था देने के लिए प्रयासरत है।