Friday, November 22, 2024

गोल्ड की कीमतों में गिरावट जारी, 77,000 रुपये हुआ भाव

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 75,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

 

मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

18 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गोल्ड की कीमतों में अक्टूबर की तेजी के बाद लगातार गिरावट जारी है। गोल्ड का भाव 6 नवंबर को इस महीने के निचले स्तर 76,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कीमतों में गिरावट की वजह फेस्टिव सीजन के बाद लगातार मांग में गिरावट को माना जा रहा है।

 

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

फेस्टिव सीजन के दौरान 23 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। स्पॉट के साथ वायदा में भी गोल्ड की कीमत में कमी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर गोल्ड के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 76,795 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर है। घरेलू के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में गोल्ड की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमत में 2,669 डॉलर प्रति औंस पर है। इससे पहले शुक्रवार को गोल्ड का रेट 2,647 डॉलर प्रति औंस था।

 

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट की वजह अमेरिका में चुनावी नतीजे के कारण अनिश्चित्ता कम होना और डॉलर की मजबूती को माना जा रहा है। चांदी की कीमत 91,310 रुपये प्रति किलो पर है। एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स की कीमत 90,888 रुपये प्रति किलो है। वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 31.40 डॉलर प्रति औंस पर है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय