Wednesday, January 22, 2025

मजेदार अंदाज में नजर आए ‘लाइगर’ स्टार विजय देवरकोंडा, शेयर किया ‘फॉल’ वीडियो

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे विजय देवरकोंडा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। इसी कड़ी में अभिनेता ने अपने वायरल ‘फॉल वीडियो’ पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि फॉल वीडियो 10 नवंबर को लिया गया था, जिसमें विजय ‘साहिबा’ गाने का प्रचार करते हुए सीढ़ियों से उतरते हैं और फिर नीचे गिर जाते हैं। यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल में आग की तरह फैल गई। हालांकि, अभिनेता ने इसे एक नया मोड़ दिया और इसका इस्तेमाल अपनी क्लोथिंग लाइन “आरडब्ल्यूडीवाई” को बढ़ावा देने के लिए किया।

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

 

बदले हुए वीडियो में विजय फिसल कर गिरते हैं लेकिन यह एक कालीन पर लेटने और लॉलीपॉप का आनंद लेने में बदल जाता है। वीडियो पर “फॉल, फॉलिंग, फॉलिंग इन लव विद माय आरडब्ल्यूडीवाई बॉयज एंड गर्ल्स लिखा हुआ था। उन्होंने कैप्शन में लिखा “मैं गिर गया और यह पागलपन था, यही आरडबल्यूडीवाई जीवन है। आरडबल्यूडीवाई उतार-चढ़ाव के बावजूद हमेशा पूरी ताकत से चलते हैं और आरडबल्यूडीवाई की जरूरी चीजें हमेशा बिक जाती हैं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।

 

रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर

आरडबल्यूडीवाई बने रहें।” ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार ने ‘साहिबा’ नामक म्यूजिक वीडियो में राधिका मदान और जसलीन रॉयल के साथ काम किया है। उन्होंने हाल ही में गाने और दोनों के साथ काम करने के बारे में भी बात कर खुशी जाहिर की। विजय ने कहा ‘साहिबा’ में काम करना एक बेहद खुशी की बात है। जसलीन का विजन और म्यूजिक के प्रति जुनून वाकई प्रेरणादायक है। मुझे लगता है कि यह गाना कई दिलों को छूएगा और मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ‘साहिबा’ एक सदाबहार प्रेम गीत है, जिसमें अनूठी संगीत शैली और दिल को छू लेने वाले लिरिक्स हैं।

 

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

साहिबा के अन्य कलाकारों के साथ ही जसलीन ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर जमकर मेहनत की है, जिससे एक ऐसा शानदार गीत तैयार हुआ है जो दुनिया भर के श्रोताओं को पसंद आएगा। ‘साहिबा’ का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। यह पहली बार है जब विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री राधिका मदान एक साथ काम करते नजर आए। इस बीच लाइगर स्टार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘वीडी 12’ है, जिसका निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!