ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के प्रहलादगढ़ी में एक फार्म हाउस में रिनोवेशन का काम करने के दौरान शनिवार रात तीन युवक 25 फुट ऊपर से गिर गए। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर अतुल ठाकुर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि पवन और एक अन्य कर्मचारी का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि नवंबर महीने में फार्म हाउस की नई तरीके से शुरुआत होनी है। ऐसे में उसे रिनोवेट करने का काम चल रहा है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। परिजनों से शिकायत देने के लिए कहा गया है। लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।