Friday, March 22, 2024

सिद्धू को नहीं मिली रिहाई, तो पत्नी बोलीं- वे खूंखार जानवर, इसलिए सरकार रिहा नहीं कर रही

 

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर आजादी नहीं मिल सकी। उनकी रिहाई के लिए घर में टेंट लगाकर तैयारियां की गई थीं, जो सब धरी रह गईं। हालांकि, सिद्धू के पटियाला स्थित घर पर उनके समर्थक कांग्रेस नेता जुटे हुए हैं। जिसके बाद क्रिकेटर से राजनेता बने पंजाब के पूर्व कांग्रेस चीफ एवं पूर्व मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अपने पति की 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छे चाल चलन के आधार पर रिहाई नहीं होने पर पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पोस्ट में नवजोत कौर ने लिखा है कि सिद्धू खूंखार जानवर है लिहाजा उनसे दूर रहें।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दरअसल वर्ष 1988 में हुए रोड-रेज मौत मामले में 1 साल की सजा काट रहे पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की जेल में अच्छे चाल चलन के चलते बाकी बची सजा माफ होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

पूर्व कांग्रेस चीफ के प्रशंसकों को इस बात की उम्मीद थी कि नवजोत सिंह सिद्धू को 26 जनवरी के मौके पर सजा माफ करते हुए रिहा किया जा सकता है, लेकिन जब 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू की सजा को माफ करते हुए उनकी रिहाई नहीं की गई तो नाराज हुई सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। अपनी इस पोस्ट में नवजोत कौर ने लिखा है कि सिद्धू खूंखार जानवर है। लिहाजा उनसे दूर ही रहें। उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह ढुल्लो, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी, नवतेज सिंह चीमा समेत कई लोगों ने भगवंत मान सरकार को अब कायर कहा है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,381FansLike
5,290FollowersFollow
42,017SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय