Friday, March 14, 2025

प्रधानाध्यापक ने दे दिए थे मकान मालिक को 3 लाख रुपये उधार, उसने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या

हमीरपुर । प्रधानाध्यापक हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बीते 1 मार्च को मृतक इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद से लापता हो गया था। पिता ने बिवांर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। करीब एक हफ्ते बाद मृतक का शव जालौन जनपद में जंगलों में मिला था।

डीएम शस्त्र लाइसेंस पर तय समय सीमा में करे फैसला, नहीं तो मुख्यसचिव करे उनके खिलाफ कार्यवाही, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

बिवांर थाना पुलिस ने शिक्षक जीतू कुमार पुत्र श्यामकरण निवासी मोहल्ला शांति नगर कस्बा व थाना उरई के हत्याकांड का खुलासा एक सप्ताह के अंदर कर दिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक थानाक्षेत्र के गलिहामऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था। बीते एक मार्च को ड्यूटी के बाद से वह लापता हो गया था। जिसका

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 214 यात्री बंधक, 30 से अधिक सैनिक मारे गए, एयर स्ट्राइक की तैयारी में पाकिस्तान

शव जालौन जनपद में मिला था। बताया कि मृतक जीतू कुमार अभियुक्त मुस्तकीम के यहां पर किराए पर रहता था और मुस्तकीम ने उससे तीन लाख रुपये उधार लिया था। जिसे मुस्तकीम वापस नहीं दे रहा था। जिसके संबंध में जीतू ने मुस्तकीम के रिश्तेदार नूरजहां, मोहम्मद रिजवान व अनवर को बताया था।

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

पैसे मांगने पर एक बार उनका विवाद भी हुआ। जिसके बाद अभियुक्तगण योजनाबद्ध तरीके से शनिवार एक मार्च को मुस्तकीम ने जीतू को फोन करके पार्टी करने के बहाने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर झांसी उरई कट के पास बुलाया था। वहीं से उसे एट कस्बा लेकर गया था। जहां पर मुस्तकीम व उसका रिश्तेदार रिजवान मिला। जिसके बाद तीनों लोग अभियुक्त अनवर की दुकान पर गए और अनवर की दुकान पर बाइक खड़ा करके तीनों लोग एक साथ एट कस्बे में ठेका से शराब

मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे

की बोतल लेकर ग्राम दुरहट व सैयद नगर के बीच पड़ने वाले जंगल में ले जाकर जीतू को शराब पिलाई। इसके बाद पत्थर से सिर व चेहरे पर वार करके मृतक की हत्या कर दी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुस्तकीम की निशानदेही पर मृतक की बाइक व घटना पर प्रयुक्त आलाकत्ल को भी बरामद किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय