Wednesday, January 8, 2025

शामली में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित, भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करने पर चर्चा की गई।

मुज़फ्फरनगर में 12 साल की बालिका को गन्ने के खेत में खींचा, दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

 

बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इनमें मुख्य रूप से विभागीय कार्यालयों में भूतपूर्व सैनिकों को उचित सम्मान न मिलने, आधार कार्ड से संबंधित कठिनाइयों और जनपद स्तर पर ईसीएचएस (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) पॉलिक्लिनिक की स्थापना की मांग शामिल थी। सैनिकों ने बताया कि इन समस्याओं के कारण उन्हें कई बार असुविधा का सामना करना पड़ता है।

मुज़फ्फरनगर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर शिशिर की माताजी दुखद निधन, दोपहर 1 बजे होगा अंतिम संस्कार

 

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, “भूतपूर्व सैनिकों को उचित सम्मान और सुविधाएं प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। उनकी समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार और शीघ्र किया जाएगा। यदि किसी भूतपूर्व सैनिक को किसी भी समय कोई समस्या होती है, तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।”

 

मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में किरयाना दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाई लाखों की रकम

बैठक के दौरान कर्नल अजय सिंह सहित अन्य सैनिक बंधु उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी भूतपूर्व सैनिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

 

 

 

इस बैठक का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा करना और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी भूतपूर्व सैनिक हमारी धरोहर हैं, और उनकी सेवा और बलिदान को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!