Sunday, December 29, 2024

गाजियाबाद में मंडलायुक्त ने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी के गाजियाबाद दौरे को लेकर शासन स्तर से तैयारियों को परखा जा रहा है। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह के साथ पीएम मोदी के दौरे को लेकर की जा ही तैयारियों की समीक्षा की।

 

 

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

 

इस दौरान मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शासन स्तर से प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया। प्रमुख सचिव ने कमिश्नर और डीएम से पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

 

साहिबाबाद से आनंद विहार तक जाएंगे नमो भारत ट्रेन से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसम्बर को हिंडन एयरबेस पर वायु मार्ग द्वारा पहुंचेंगे। इसके बाद हिंडन एयरबेस से पीएम मोदी सड़क मार्ग द्वारा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से वो नमो भारत ट्रेन में बैठकर आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेगे और वहां पर स्टेशन का उद्धाटन करेंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

 

 

हिंडन से साहिबाबाद तक के रूट की जानकारी

प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मंडलायुक्त और डीएम से हिंडन एयरपोर्ट से लेकर साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक रूट के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी के संभावित रूट पर प्रशासन स्तर से क्या तैयारी की गई हैं। इसके बारे में भी अपडेट लिया गया। बैठक के दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

 

 

सौंदर्यीकरण कार्य और सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बैठक के दौरान कहा कि पीएम मोदी के संभावित रूट पर सौंदर्यीकरण कार्य और सुफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई कमी ना होने पाए। इसके लिए नगर निगम को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय