मेरठ। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 15 हजार के इनामी डकैत को गोली लगी है। गोली लगने से डकैत घायल हो गया है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक थाना खरखौदा ने पुलिस मुठभेड के दौरान डकैती के आरोप में फरार चल रहे 15 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को अवैध शस्त्र व वाहन के साथ घायल/गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत
मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी किठौर के पर्यवेक्षण में थाना खरखौदा पुलिस टीम खन्द्रावली से परतापुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को रूकने का इशारा किया गया। जिस पर बाइक सवार युवक पीछे मुडकर भागने लगा। लेकिन बरसात के कारण उसकी बाइक फिसलकर गिर गई।
शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंपयारिंग और ट्रांसफॉर्मिंग के सीईओ बने
युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल,गिरफ्तार की पहचान चॉद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी न्यू लिसाडी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है।