Sunday, April 27, 2025

मंडलायुक्त ने किया स्वीप गैलरी का उद्धाटन, सेल्फी पाइंट पर ली सेल्फी

मेरठ। मंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विकास भवन में बनाई स्वीप गैलरी, आयुक्त ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आज विकास भवन सभागार में स्वीप के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले मतदाता आईकन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

विकास भवन में बनाई स्वीप गैलरी का आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारी के और अन्य अधिकारियेां के साथ सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ली। मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने सभी स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

[irp cats=”24”]

 

आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आम जनमानस से अपील है कि मतदान वाले दिन अपना वोट अवश्य दें। इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते हुए अपने बूथ को देख लें। जिससे कि मतदान वाले दिन किसी भी मतदाता को नाम और बूथ को लेकर समस्या उत्पन्न न हो।

 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा सहित समस्त स्वीप आईकन उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय