Thursday, November 28, 2024

नोएडा में मंडलायुक्त ने की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

नोएडा। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में बुधवार को निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 की समीक्षा बैठक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 की समीक्षा बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मण्डलायुक्त जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर्स और बीएलओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत अपने-अपने कार्यों को संपन्न किया जा रहा है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हो। इस दौरान हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छुट न जाएं। सभी बीएलओ एवं उनके सहयोगी जनपद के पात्र व्यक्तियों को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवायें। उन्हें जानकारी दी जाएं कि उक्त सेवाएं अब आनलाईन भी है, जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। मतदाता पहचान पत्र में स्थान परिवर्तन व मतदाता सूची में एक जगह से अपना नाम कटवा कर दूसरी जगह भी जुड़वा सकते है।
उन्होंने सभी सुपरवाईजरों एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि उनकी टीम द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं। वे इसके लिए उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त करें। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाएं कि वह मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने मतदाता फोटो पहचान पत्र के मुद्रण एवं वितरण से संबंधित विवरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदाता पहचान पत्रों का समय से मुद्रण कराते हुए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचा दिया जाए।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने दो थाना प्रभारी बदले, भोपा व भौराकला में नए थानाध्यक्ष नियुक्त
समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने बताया कि ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं या उससे पहले पूरी कर चुके हो, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाता को पंजीकरण के लिए फॉर्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल न होने को अपमार्जित करवाने के लिए फॉर्म-7, निवास परिवर्तन व मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन व मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन या दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए फार्म 8 भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म 8 का प्रयोग करें। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने एवं संशोधन आदि के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में नाम चेक करने हेतु https://ceouttarpradesh.nic.in या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी किया जा सकता है।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने मंडलायुक्त को जनपद की सामान्य सूचना के संबंध में अवगत कराया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में 3 तहसीलें, 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केंद्रों की संख्या 642, मतदेय स्थलों की संख्या 1868, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या 3, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या 14, जनपद की जनसंख्या 2756831, जनपद में मतदाताओं की संख्या 1856257, जनपद में सर्विस मतदाताओं की संख्या 2921, जनपद में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9689, जनपद में 18 से 19 वर्ग के आयु के मतदाताओं की संख्या 15599, जनपद में 85+ से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 12897, जनपद में जेंडर रेशों 816 तथा जनपद का कुल ईपी रेशियों 67.26 है।
बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण तथा उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय