मेरठ। आज आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या खनन माफिया समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे।
आयुक्त ने कहा कि आगामी दिनो में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम इत्यादि त्यौहारों का आयोजन होना है जिसके लिए अभी से जनपद स्तर पर तैयारी की जाये। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए रूट प्लॉन, ट्रैफिक डायवर्जन तथा पिछले वर्ष की गई कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा कर ली जाये तथा संबंधित अधिकारियो द्वारा रूट का भ्रमण करते हुये आवश्यक व्यवस्थाओ सडक मरम्मत, पानी, स्ट्रीट लाईट, बिजली के तार व पोल, मेडिकल कैम्प, वीआईपी विजिट हेतु स्थानों का चिन्हांकन, संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन, शिविर आयोजक के साथ बैठक इत्यादि मुख्य बिन्दुओं पर तैयारी शुरू कर दी जाये। आईजी ने कहा कि आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैयारियों को आगे बढाया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं, मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाये।
आयुक्त ने कहा कि तहसील दिवस पर आने वाले फरियादियों को गंभीरता से सुना जाये तथा प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराया जायें। जाम से निजात पाने हेतु उन्होंने अवैध टैक्सी व बस स्टैण्ड पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ॉ
आईजी ने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, भूमि विवाद, माफिया, अवैध शराब, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये।
बैठक में जनपदवार कोर्ट में चल रहे समस्त वादों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा की जा रही पैरवी की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त अभियोजन अधिकारी प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें। जिससे किसी भी स्थिति में अपराधी को समयान्तर्गत सजा दिलायी जा सके। बैठक में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई एवं अन्य आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम हेतु षटमासिक समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।