मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में विकास को लेकर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से निर्माण योजनाओं के प्रोजेक्ट के सम्बंध में जानकारी कर दिशा-निर्देश दिये। शुकतीर्थ में मंगलवार को गंगा घाट पर पहुंचे जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने शुकतीर्थ में होने वाले विकास कार्यो को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
शुकतीर्थ में नये घाट का निर्माण, डिजिटल प्रोजेक्टर, वाल पेंटिंग, सौन्दर्यकरण कार्य, गंगा घाट जीर्णोद्धार, शुकतीर्थ धार्मिक इतिहास का भव्य मूर्तियों द्वारा प्रस्तुतिकरण, मोरना में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण आदि कार्यों को किया जायेगा।
इस दौरान सीडी एस, सीएनडीएस, पर्यटन विभाग, निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान ग्राम प्रधान राजपाल सैनी, प्रदीप निर्वाल, सुरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान नीरज रॉयल, राजकुमार प्रधान, गंगा सेवा समिति के डॉ. महकार सिंह आदि उपस्थित रहे।