Sunday, December 22, 2024

नगर पालिका अध्यक्ष के वायरल वीडियो प्रकरण की जांच हेतु DM ने किया तीन सदस्यीय समिति का गठन, पालिका अध्यक्ष की बढी मुश्किले

शामली। शामली में वीडियो वायरल प्रकरण में पालिका अध्यक्ष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहाँ वीडियो वायरल को लेकर लगातार सभासदों द्वारा की जा रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसमें एडीएम न्यायिक, एसडीएम सदर और सीओ सिटी को नामित किया गया है।

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान

 

आपको बता दें कि करीब 3 सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर शामली नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल का एक वीडिओ और व्हाट्सएप चैट के फोटो तेजी से वायरल हुए थे। जिसके बाद से ही पालिका अध्यक्ष जमकर किरकिरी हो रही है और उक्त मामले को लेकर महिला सभासदों व उनके पतियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को लगातार घेरा जा रहा है। जिसके चलते जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया नवीन एसटीपी का निरीक्षण, खामियों को जताई नाराजगी, तत्काल निस्तारण के निर्देश

 

जहाँ समिति में एडीएम न्यायिक परमानंद झा , एसडीएम सदर हामिद हुसैन और सीओ सिटी अमरदीप मौर्य को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त मामले को लेकर पालिका के कुछ सभासदो व उनके परिवार की कुछ महिलाओं द्वारा वायरल वीडियो प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग करते हुए शिकायती पत्र सोपा गया था। जिसके आधार पर जांच समिति का गठन किया गया है।

 

महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद

 

समिति के द्वारा जो भी जांच प्रेषित किए जाएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जबकि इस मामले में इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पालिका अध्यक्ष या वायरल वीडियो में दिख रही महिला के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। जो अपने आप में बेहद आश्चर्यजनक है। अब देखने वाली बात होगी कि वायरल वीडियो प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन की जांच में क्या निकाल कर आता है। जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय