शामली। जनपद में ई-रिक्शा चालक पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। ई रिक्शा में 2 छात्र व 2 छात्राएं बैठी हुई थी। जिन्होंने हमले के दौरान भागकर अपनी जान बचाई है। मारपीट का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में राणा स्टील पर छापा, मचा हंगामा, शाहनवाज राणा समेत कादिर राणा की 2 बेटियां गिरफ्तार
मामला थाना थानाभवन क्षेत्र के शामली सहारनपुर रोड का है जहां पर सलीम नाम का एक युवक रिक्शा चलाता है। वही सलीम एल्पाइन कॉलेज से 2 छात्र व 2 छात्राओं को लेकर थानाभवन जा रहा था। जैसे ही वह अजीज पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आ रहे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने रिक्शा को बीच सड़क पर रोक लिया और ई रिक्शा चालक पर लाठी डंडों से हमला करते हुए उसे घायल कर दिया।
नोएडा में किसानों का महीनों से चल रहा आंदोलन खत्म, किसानों के साथ अफसरों की बैठक में बनी सहमति
रिक्शा चालक पर हमला होते देख रिक्शा में बैठे छात्र-छात्राओं ने भाग कर अपनी जान बचाई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े हुई यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पीड़ित सलीम ने इस घटना के बारे में थानाभवन पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। हमले में घायल हुए सलीम को काफी चोट आई हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
सीसीटीवी में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक ई रिक्शा 2 छात्र व 2 छात्राओं को लेकर जा रही है। वहीं तीन बाइकों पर सवार होकर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात नकाबपोश बदमाश आते हैं और ई-रिक्शा को बीच सड़क पर रुकवा कर चालक पर लाठी डंडों से हमला कर देते हैं। घटना इतनी भयावह है कि आसपास से गुजर रहे राहगिरो ने भी हमलावरों को रोकने का प्रयास नहीं किया।
हमलावर ई रिक्शा चालक को गंभीर रूप से घायल कर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। वही घायल सलीम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है। घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है।