सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु बनाई गयी समिति द्वारा समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी एवं प्रचार प्रसार, वेण्डर्स की समस्याओं, नेटमीटर की उपलब्धता व ससमय स्थापना, बिजली बिल का समय से निर्गमन व संशोधन, ऋण हेतु बैंकों के साथ समन्वय, विभिन्न बैंकों का ऋण हेतु लक्ष्य, वेण्डर को लोन के साथ-साथ सोलर पैनल, इन्वर्टर की उपलब्धता आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने योजना के अंतर्गत जनपद को आंवटित 45 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लाभार्थियों को ऑनलाईन पंजीकरण के उपरान्त उन्हें शत-प्रतिशत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत- प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संचालित योजना की विस्तृत जानकारी लाभार्थी को उपलब्घ करायी जाए एंव ऑनलाईन पंजीकरण किये जाने में लाभार्थी को जो भी समस्या उत्पन्न हो रही है,उनको विभाग द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल समाधान किया जाय। योजना के अंतर्गत स्थापित संयत्र के रख-रखाव के बारे में भी लाभार्थियों को जानकारी दी जाए तथा संयत्र स्थापना हेतु लाभार्थियों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराये जाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जाए। उपभोक्ता द्वारा सोलर संयंत्रो की स्थापना में व्यय की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति विद्युत बिल के बचत के रूप में 4 से 5 वर्षों में हो जाती है। संयंत्र का जीवन काल लगभग 25 वर्षों का होता है। अतः शेष 20 वर्षों तक सयंत्र से उत्पादित विद्युत उपभोक्ता को निःशुल्क प्राप्त होती रहेगी।
संयंत्र की स्थापना उपरान्त केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार से अनुमन्य अनुदान उपभोक्ता के खाते में प्राप्त होता है। पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के तहत 01 से 10 किलोवाट तक स्थापित संयंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिए जाएगा। 45 हजार से लेकर करीब 1.08 लाख रुपये का अनुदान मिल सकता है। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा आर0बी0 वर्मा ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजनान्तर्गत केन्द्र सरकार के अनुदान के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी विद्युत घरेलू उपभोक्ताओ को अनुदान प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनल पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना विभिन्न बैंको द्वारा मात्र 07 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध अधिकृत वेंडर के माध्यम से ही सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य अभियंता विद्युत एसके अग्रवाल,मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, प्रवीण जमुआर, लघु उद्योग भारती से अनुपम गुप्ता सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारीगण, इम्पैनल्ड वैण्डर्स आदि उपस्थित रहे।