Wednesday, April 23, 2025

डॉक्टरों ने चैंपियन को दी हायर सेंटर रेफर होने की सलाह, प्रणव ने किया इनकार

हरिद्वार। जिला अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक कुंवर प्रणव कुमार चैंपियन को सर्जन और जनरल फिजिशियन ने चेकअप के बाद हायर सेंटर रेफर किए जाने की सलाह दी है। लेकिन चैंपियन ने अपने आपको स्वस्थ बताते हुए हायर सेंटर रेफर होने से इनकार कर दिया। दरअसल, शनिवार देर रात कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रोशनाबाद जेल से जिला अस्पताल में लाया गया था।

हरिद्वार जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का चेकअप किया है। डॉक्टरों ने चैंपियन को आवश्यक जांच की सलाह दी है। जांच की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध न होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की सलाह दी है। हालांकि, डॉक्टर भारद्वार के मुताबिक, फिलहाल चैंपियन ने हायर सेंटर रेफर होने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि जेल से शनिवार देर रात प्रणव सिंह चैंपियन को लूजमोशन में खून आने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को सुबह डॉक्टरों ने उनकी जांच की और अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी, ब्लड रिपोर्ट की जांच की गई। जिसमें कई जटिल रोगों का पता चला है।

[irp cats=”24”]

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज के दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनीष, ईएमएस डॉ. स्वाति वर्मा और डॉ. पंकज, प्रणव सिंह चैंपियन का इलाज कर रहे हैं। अल्ट्रासाउंड में उन्हें कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस की शिकायत की पुष्टि हुई है। गैस्ट्रोएन्टराइटिस को आमतौर पर स्टमक फ्लू भी कहा जाता है। लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की बात खून आना है। हालांकि अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

वहीं जांच में डॉक्टरों को चैंपियन के फैटी लीवर के बारे में भी पता चला है। चिकित्सकों के अनुसार, उनका सेकंड ग्रेड फैटी लिवर है। फिलहाल उन्हें जिला अस्पताल में रखा गया है। पीएमएस डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों का पैनल कुछ और रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद यह फैसला किया जाएगा कि उन्हें हायर सेंटर भेजा जाए या नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय