नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-टू क्षेत्र के एडब्लूएचओ टाउनशिप स्थित एक शख्स के घर पर काम करने आई एक घरेलू सहायिका पर लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी करने का आरोप लगा है। इसके अलावा चोरों ने थाना रबूपुरा क्षेत्र के गौर यमुना सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नवल किशोर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एडब्लूएचओ टाउनशिप में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका छुट्टी चली गई थी। उन्होंने एक दूसरी मैड ममता को अपने घर पर काम करने के लिए बुलाया। पीड़ित का आरोप है कि ममता ने उसके घर पर काम किया तथा थोड़ी देर बाद घर से चली गई। पीड़ित के अनुसार जब उनकी बहू नहाकर बाथरूम से बाहर निकली तो उसने पाया कि उसके दराज में रखे हुए उसके सोने की चेन और अन्य जेवरात चोरी हो गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने ममता के पति से बात की। वह उसको लेकर घर पर आया, लेकिन उसने चोरी करने से इनकार कर दिया।
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में थाने में शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि धर्म सिंह पुत्र इंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गौर यमुना सिटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 मार्च को वह वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए थे। 17 मार्च को जब वह घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट के गेट पर लगे ताला को तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा घर के अंदर रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 45 हजार नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।