Saturday, April 19, 2025

‘पैदा होते ही US नागरिकता मिलने का अधिकार खत्म करूंगा’-डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने कड़े रुख को स्पष्ट करते हुए अवैध प्रवासियों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के पहले दिन ही वह जन्म से अमेरिकी नागरिकता मिलने के अधिकार (Birthright Citizenship) को खत्म करने का काम शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने NATO (North Atlantic Treaty Organization) से अमेरिका के बाहर निकलने पर गंभीरता से विचार करने की बात कही।

 शंभू बार्डर से किसानाें का दिल्ली कूच विफल, पुलिस ने वाटर कैनन बरसाए, एक दर्जन किसान घायल, इंटरनेट बंद

 

ट्रंप ने कहा, “जो बच्चे अमेरिका में पैदा होते हैं, उन्हें सिर्फ जन्म लेने भर से नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए, खासकर अगर उनके माता-पिता अवैध प्रवासी हैं। यह नीति हमारी सीमाओं और नागरिकता के सम्मान के खिलाफ है।”
वर्तमान में अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के तहत, अमेरिका में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को नागरिकता का अधिकार मिलता है, चाहे उनके माता-पिता किसी भी देश के नागरिक हों। ट्रंप ने इस व्यवस्था को खत्म करने का संकल्प लेते हुए इसे “अमेरिकी संसाधनों का दुरुपयोग” बताया।

 

चंद्रशेखर आजाद ने कहा नौजवानों को डरा-धमाकर बिहार नहीं कर सकता तरक्की

 

ट्रंप ने अपनी विदेश नीति पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा, “हम NATO जैसी संस्थाओं में बने रहकर अपना पैसा और समय बर्बाद कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम अपनी सुरक्षा और हितों पर खुद ध्यान दें। NATO से बाहर निकलने पर गंभीरता से विचार करेंगे।”

 

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज

 

यह भी पढ़ें :  प्रियंका चाहर ने अंकित गुप्ता के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रिश्ते में आए बदलाव पर की बात

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह का कदम वैश्विक शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकता है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय