मुजफ्फरनगर। जनपद में श्रीबालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर अत्यधिक भीड़ के चलते स्कूल-कालेज में 23 अप्रैल, मंगलवार को अवकाश रहेगा।
डीआइओएस डा. धर्मेद्र शर्मा ने बताया कि मजफ्फरनगर में मंगलवार को श्रीबालाजी जन्मोत्सव को लेकर डीएम ने अवकाश के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, प्राइमरी, उच्च प्राइमरी, सीबीएसई आदि स्कूल-कालेज बंद रहेंगे। यह आदेश केवल मुजफ्फरनगर शहर के स्कूल व कॉलेज के लिए रहेगा।