शामली। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों किसानों ने एडीएम का घेराव किया गया। उन्होने अपर दोआब शुगर मिल का बकाया भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों किसान शामली कलक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम संतोष कुमार सिंह को घेराव किया। उन्होने बताया कि अपर दोआब शुगर मिल द्वारा बकाया भुगतान देने का वायदा किया था, लेकिन धरना खत्म हुए काफी दिन हो गए है और अभी तक भुगतान नही हुआ।
उन्होने कहा कि इस सत्र का तो भुगतान लगातार मिल रहा है, लेकिन पिछले सत्र का अभी बकाया है। उन्होने एडीएम को ज्ञापन देर किसानों का समस्त भुगतान सुश्चित करने की मांग की है। एडीएम ने जल्द ही शुगर मिल अधिकारियों से वार्ता कर भुगतान दिलाने का भरोसा दिलाया है।
इस अवसर पर संजीव शास्त्री, जगदीप झाल, ओमबीर सिंह, सुभाष, बहादुर सिंह, संजीव कुमार, नैनपाल सिंह, सुरेशपाल, राजपाल सिंह, प्रभात मलिक, विनय खरड आदि मौजूद रहे।