शामली। शहर के पंजाबी कॉलोनी को दो वार्डो में बाटे जाने से नाराज पंजाबी समाज द्वारा निकाय चुनावों का बहिष्कार जारी है।जहा पंजाबी समाज के लोगो ने दर्जनों व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों के सामने पोस्टर लगाए हुए है।जिन पर साफ तौर पर लिखा है कि हमारे यहां वोट मांगने ना आए।
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी को निकाय चुनावों के अंतर्गत दो वार्डो में विभाजित किया है। जिसे लेकर पिछले कुछ दिनों से पंजाबी कॉलोनी निवासी पंजाबी समाज के लोगो द्वारा निकाय चुनावों के बहिष्कार की बात की जा रही है।
जहां डीएम के आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान न होने के कारण गुरुवार को पंजाबी समाज के दर्जनों व्यापारियों ने शहर के विभिन्न बाजारों में स्थित अपने-अपने प्रतिष्ठानो के बाहर चुनाव बहिष्कार से संबंधित हॉर्डिंग लगाए है।जिन पर लिखा हुआ है कि हमारे यहां वोट मांगने ना आए।पंजाबी समाज के लोगो का कहना है की पहले उनका मोहल्ला एक वार्ड था. लेकिन इस बार निकाय चुनावों के अंतर्गत मोहल्ले को दो वार्डो में विभाजित किया गया है।
जिसके कारण वार्ड में विकास कार्यों को कराने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जिसके चलते पंजाबी समाज के लोगो मे भारी नाराजगी है।लोगो का कहना है की जब तक उनकी समस्या का कोई उचित समधान नही किया जाता तब तक उनका विरोध निरंतर जारी रहेगा।