जौनपुर, जौनपुर के नये कलेक्टर डॉ दिनेश चन्द्र ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनके दफ्तर के द्वार जनता के लिये हमेशा खुले रहेंगे।
डा चंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जन शिकायतो का निस्तारण, राजस्व वादो का निस्तारण, सामाजिक शिकायतो का निस्तारण तेजी से कराया जायेगा और वह आम जनता के लिये 24 घन्टे उपलब्ध रहेंगे।
उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों और मीडिया का फीडबैक लेते हुए विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जायेगा। निवर्तमान डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होने जिले में अच्छे काम किए है उसे और भी आगे बढ़ाया जायेगा।
नवागत डीएम ने बताया कि वह राजस्व के मामलो में उचित न्याय कराने का प्रयास करेंगे, जबकि राजस्व के मामलो में लाभ पाने वाला संतुष्ट होता है तो दूसरा नाराज होता है।
बिजनौर के मूल निवासी डा चंद्र 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी है और 2012 बैच के आईएएस अधिकारी बने है। बतौर जिलाधिकारी जौनपुर उनकी चौथी पोस्टिंग है। इससे पहले वह कानपुर देहात, बहराइच और सहारनपुर के डीएम पद पर रह चुके है।