मेरठ। पूठा गांव में तेल का खेल कई सालों से चल रहा था। तेल के खेल मामले में तेल चोरी गिरोह से जुड़े लोग डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी करके गोदाम में तेल एकत्र कर बेचते थे। डीएम दीपक मीणा के आदेश पर पूर्ति विभाग के एआरओ सुनील कुमार की ओर से टीपीनगर थाने पर पूठा के तेल गोदाम व घेर के मालिक विजय और मौके से पकड़े गए सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से 550 लीटर तेल और उपकरण मिले थे। तेल को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लोग काफी समय से तेल टेंकरों से चोरी कर गोदाम में एकत्र कर बेच रहे थे।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को सूचना मिली थी कि पूठा में इंडियन ऑयल के डिपो के पास एक अवैध तेल का गोदाम चल रहा है। डिपो से टैंकरों से तेल बाहर भेजा जाता है। टैंकरों से कुछ लोग तेल निकाल अवैध तेल गोदाम में लाकर बेचते हैं। एसएसपी ने गत शनिवार को साइबर क्राइम और एएचटीयू थाने से अवैध रूप से चल रहे तेल गोदाम पर छापा लगवाया था।