Friday, April 11, 2025

मेरठ में तेल के खेल मामले में गोदाम मालिक सहित दो पर मुकदमा दर्ज

मेरठ। पूठा गांव में तेल का खेल कई सालों से चल रहा था। तेल के खेल मामले में तेल चोरी गिरोह से जुड़े लोग डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी करके गोदाम में तेल एकत्र कर बेचते थे। डीएम दीपक मीणा के आदेश पर पूर्ति विभाग के एआरओ सुनील कुमार की ओर से टीपीनगर थाने पर पूठा के तेल गोदाम व घेर के मालिक विजय और मौके से पकड़े गए सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

यूपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 60 साल से कम उम्र वाले ही भर सकेंगे नामांकन !

 

जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से 550 लीटर तेल और उपकरण मिले थे। तेल को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लोग काफी समय से तेल टेंकरों से चोरी कर गोदाम में एकत्र कर बेच रहे थे।

 

राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी

 

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को सूचना मिली थी कि पूठा में इंडियन ऑयल के डिपो के पास एक अवैध तेल का गोदाम चल रहा है। डिपो से टैंकरों से तेल बाहर भेजा जाता है। टैंकरों से कुछ लोग तेल निकाल अवैध तेल गोदाम में लाकर बेचते हैं। एसएसपी ने गत शनिवार को साइबर क्राइम और एएचटीयू थाने से अवैध रूप से चल रहे तेल गोदाम पर छापा लगवाया था।

यह भी पढ़ें :  वक्फ बिल पास कर भारत सरकार ने साहसिक कदम उठाया, गरीब मुसलमानों को होगा फायदा: मौलाना शाहबुद्दीन रजवी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय