Sunday, March 26, 2023

आब्स एवं गायनी एसोसिएशन की डॉ. नैना मिगलानी बनी शाखा अध्यक्ष, डॉ.गुनीता बनी सचिव

सहारनपुर। आब्स एवं गायनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में डॉ.नैना मिगलानी को शाखा अध्यक्ष व डॉ.गुनीता को सचिव बनाया गया।

- Advertisement -

दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें डॉ.नैना मिगलानी को शाखा अध्यक्ष व डॉ.गुनीता को सचिव चुना गया।

इस दौरान नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष डॉ.नैना मिगलानी ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि डा.गीता खन्ना कोषाध्यक्ष, सहसचिव ललिता उनियाल, वैज्ञानिक सचिव डा.नीलम गर्ग, डा. ममता, अनुश्री पान्डे, सामाजिक सचिव डॉ.विनीता, डा.अनुपम सांस्कृतिक सचिव, डा.पूनम मरखीजा, डा.सोनिया बैनर्जी, डा.चित्रा मनचन्दा, डा.रेनू एंव एक्जीक्यूटिक टीम में डा.इन्दिरा भार्गव, पूनम कुमार, डा.सीमा अग्रवाल, दीपा अनेजा, रितु जैन, डा.नूतन उपाध्याय शामिल हैं।

- Advertisement -

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.नैना मिगलानी ने कहा कि आने वाले साल में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह गोष्ठी व कैम्प लगाये जायेंगे, जिससे वह रोगों के प्रति सचेत हो सकें।

उन्होंने कहा कि महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर, एनिमिया सर्वाइकल कैंसर, पीसीओडी एवं इन्फैटिलिटी लिए महिलाओं को जागरूक किया जायेगा। डा मीनल गोयल एवं डा.अनुपम यादव ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी। इस दौरान डा.रितु जैन, डा.वन्दना, डा.स्वाति आदि ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,127FollowersFollow
31,191SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय