मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी पीडीए चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत 12वें दिन चरथावल विधानसभा के ग्राम हरसोली में आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की सरकार में चुनाव आयोग सहित संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आंदोलन की जरूरत है।
कार्यक्रम में सपा नेता इमलाक प्रधान सभासद हसीब राणा सहित अनेक सपा पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 3 ग्राम बेलड़ा में सेक्टर प्रभारी शहरान कसौली के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जिय़ा चौधरी एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान ने संबोधित करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को भाजपा की साजिश से बचाने तथा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सपा नेता रजनीश यादव,राशिद अली,अजय कुमार, डॉक्टर हनी समाहत, डॉक्टर इकबाल, हुसैन राणा, चौधरी अंसार, नजाकत अली, हाजी गुफरान, दिनेश कुमार सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान, जुल्फिकार कुरैशी, देवेंद्र सिंह देशवाल, इकबाल कुरैशी, प्रदीप डबास सहित अन्य कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 27 के गांव रेतानगला में चौधरी जगपाल सिंह के आवास पर आयोजित चर्चा कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाथरस जसवीर वाल्मीकि ने संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश पत्र को पढ़कर सुनाते हुए मौजूद क्षेत्रीय लोगों में वितरित करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर दिलशाद अंसारी, विकास कुमार, सुधीर कुमार, मनोज शर्मा, बाबूराम शर्मा, ओमपाल कश्यप, आदेश शर्मा, आकाश वाल्मीकि, रजनीश कुमार, सतीश कुमार, यशपाल सिंह सहित अनेक क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।