गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में नंदी पार्क में गोवंशों को छोड़ने जा रहे दो वाहनों को रोककर उनके चालकों की पिटाई की घटना सामने आई है। मामले में वाहन मालिक सलीम ने नंदग्राम थाने में सत्यम पंडित व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सलीम ने बताया कि उनकी गाड़ी मुरादनगर ब्लॉक से संबद्ध है। 22 जनवरी को खंड विकास अधिकारी के आदेश पर वह अपने दो वाहनों से 19 गायों को लेकर नंदी पार्क छोड़ने जा रहे थे। एक वाहन वह खुद और दूसरा वाहन उनका चालक जीशान चला रहा था।
जैसे ही वे पुस्ता रोड गोल चक्कर के पास पहुंचे तो सत्यम पंडित व उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद बिना कुछ सुने उनके साथ गाली-गलौज कर पिटाई शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।