गाजियाबाद। आवास विकास परिषद की ओर से 66 और बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। इससे पहले 42 इमारतों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। आठ के सोमवार और मंगलवार को काटे गए हैं। यह कार्रवाई अवैध निर्माण नहीं रोके जाने पर की जा रही है।
‘सेना के हवाले हो महाकुंभ’, भगदड़ की घटना पर रो पड़े महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि एक माह से यह कार्रवाई चल रही है। ऐसी सभी इमारतें चिन्हित की गई हैं, जिनमें स्वीकृत नक्शे से विपरीत निर्माण किया गया है।
आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान, संगम की तरफ न जाए, योगी ने की अपील
ऐसे भी मामले हैं जिनमें बिल्डर ने दो तल का नक्शा स्वीकृत कराया लेकिन निर्माण तीन, चार और इससे भी ज्यादा पर करा रहे हैं। अगर नोटिस के बाद भी निर्माण जारी रहा तो पहले पूरी बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन कटवाया जाएगा। इसके बाद पुलिस बल साथ लेकर अवैध निर्माण को ढहाया जाएगा।