Tuesday, February 11, 2025

लड़की ने रील बनाने के लिए जाम की सड़क, अब दर्ज हो गया मुकदमा

 

बरेली। सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में कई लोग सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां एक लड़की ने बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाई। इस हरकत से सड़क पर जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का वीडियो वायरल, बिना लाइसेंस एक्सपायर दवाई बेचने पर नहीं की कार्यवाही

 

घटना बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के छावनी परिसर रोड की है। वायरल वीडियो में देखा गया कि एक इनफ्लुएंसर, नीलम उर्फ नीलू, जो इंस्टाग्राम पर ‘dreamgirls 84’ नाम से अकाउंट चलाती हैं, बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बना रही थीं। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

कानपुर में मुस्लिम मौहल्लों में बंद मंदिर खुलवाने की मुहिम में जुटी मेयर, पुलिस को लेकर पहुंची अनवरगंज

 

वीडियो वायरल होने के बाद एक व्यक्ति ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए नीलू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस तरह की हरकतें सड़क हादसों का कारण बन सकती हैं और लोगों की जान खतरे में डालती हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में बधाई कलां विवाद में प्रधान समेत 125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हिन्दू नेताओं के खिलाफ भी हुई FIR

बरेली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो को रीपोस्ट किया और कैंट पुलिस को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसी हरकतें की गई हों। हाल ही में एक अन्य घटना में युवाओं के एक समूह ने टोल प्लाजा पर सैकड़ों कारों के साथ रील बनाई थी। हालांकि, उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

लोगों में सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की होड़ ने ऐसे मामलों को बढ़ावा दिया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षित हैं, बल्कि यह अन्य लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बनती हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय