मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने नवादा में किसान समस्याओं को लेकर बैठक की। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन विस्तार कर मनोनयन पत्र वितरित किए।
जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में नवादा में अख्तर अली आवास पर बैठक के दौरान श्रीपाल को सरधना तहसील का उपाध्यक्ष, मोहम्मद अली को सरधना तहसील का सचिव, मंगत सिंह को नवादा ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि किसान गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली व गेहूं बुआई के लिए पर्ची की समस्या हो रही है। बिजली के बिल ज्यादा आना ट्यूबवेल पर मीटर लगाना, स्मार्ट मीटर घरों में लगाना इन सब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
चुनावी वर्ष में सरकार गन्ने का भाव बढ़ाती है, जबकि पड़ोसी प्रदेश हरियाणा पंजाब में हर वर्ष गन्ने का भाव बढ़ता है दोनों प्रदेश में 400 रुपये क्विंटल का भाव है। किसान बैंकों, सोसायटी, कोऑपरेटिव, साहूकारों के कर्ज बोझ तले दब गया है। यूपी सरकार ने नलकूपों की बिजली फ्री देने में शर्त रख दी कि जिसकी नलकूपों पर मीटर लगे होंगे उसको ही बिजली फ्री मिलेगी जब फ्री बिजली देनी है तो मीटर क्यों जो किसानों के साथ धोखा है।