मेरठ। स्पोर्ट्स कारोबारी के घर में 50 लाख की चोरी उनकी बेटी के दोस्त हर्ष ने ही चाचा और मामा के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी हर्ष उर्फ गोलू और उसके मामा सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी चाचा मनोज फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब आठ लाख की नकदी और करीब 42 लाख कीमत के 60 तोले सोने और 850 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र की सूरजकुंड स्पोर्ट्स कॉलोनी निवासी जोगिंद्र सिंह स्पोर्ट्स कारोबारी हैं। 25 दिसंबर को वह पत्नी और बच्चों के साथ मसूरी घूमने गए थे। 26 दिसंबर की देर रात लौटे तो मेन गेट का ताला खुला मिला। अंदर के कमरों और अलमारी के ताले टूटे थे। घर का सारा सामान बिखरा था। इसी दौरान चोर नकदी और आभूषण चोरी कर ले गए थे। वे घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
चोर मुख्य द्वार चाबी से खोलकर अंदर घुसे थे। इससे पुलिस को शक था कि चोरी की वारदात को किसी करीबी ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी हर्ष उर्फ गोलू इनमें दिखाई दिया। हर्ष जोगिंद्र की बेटी का दोस्त है। पुलिस ने हर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया।