सहारनपुर। सहारनपुर रेलवे स्टेशन जो ए श्रेणी में शामिल है। वहां अमृत भारत योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है। निर्माणकारियों की गति बेहद ही सुस्त है। डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया ने आज बताया कि 31 मार्च तक काम पूरा होना था। कार्यदायी संस्था ने फिर 10 अप्रैल तक का समय मांगा। लेकिन यह महीना भी पूरा हो रहा है और काम अभी पूरा नहीं हो पाया है।
डीआरएम मंदीप भाटिया से लोगों ने यह शिकायत की कि प्लेटफार्मों पर लगाई गई टाईल्स स्थान-स्थान पर टूट गई अथवा उखड़ भी गई हैं। निर्माणकार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। डीआरएम ने आज कहा कि वह निर्माण कार्यों की जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
ध्यान रहे सहारनपुर रेलवे स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण है। यहां रोजना 153 ट्रेनों की आवाजाही होती है। रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव ने पिछले दो-तीन सालों के दौरान सहारनपुर, देवबंद और यहां के दूसरे रेलवे स्टेशन और यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर खास ध्यान दिया गया है। लेकिन देखने में यह आया है कि निर्माण कार्यों और सौंदर्यीकरण के काम गुणवत्तापरक नहीं है। हालांकि डीआरएम अंबाला मंडल और डीआरएम दिल्ली मंडल कई बार मुआयना कर चुके हैं। रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव भी कई बार निरीक्षण कर जा चुके हैं। लेकिन ना तो यात्रियों की सुविधाएं बढ़ पाई है और ना ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में ही सुधार हो पाया हैं।