सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र में सीडकी के पास एक कार बेकाबू होकर पेड से टकरा गई। जिसमें 22 वर्षीय युवती आरजू, पिता ओमवीर, निवासी झबरेडा, उत्तराखंड की मौत हो गई और उसका भाई अमन घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर बौद्ध ने आज बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक कार सवार भाई-बहन सहारनपुर जा रहे थे। सैदपुरा गांव के पास कार पेड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड गए।