कैराना। मोहल्लावासियों ने क्लीनिक पर प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को मोहल्ला खैलकलां निवासी रिजवान पुत्र अमीर अहमद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मोहल्ले में शाहनवाज उर्फ शन्नू का एक क्लीनिक स्थित है,जिस पर झोलाछाप चिकित्सक का भाई बैठकर खुलेआम नशे के इंजेक्शन बेच रहा है,जिससे युवा पीढ़ी नशे का आदि होकर अपने जीवन को खोखला कर रही है।
झोलाछाप चिकित्सक वर्तमान में एनडीपीएस एक्ट में पानीपत जिला कारागार में बंद है,जिसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी व भाई क्लीनिक की आड़ में नशे के कारोबार को संचालित कर रहा है। अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नही की गई तो युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी।