मेरठ। दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाईकिल, वैशाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि उपकरण प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल पर लाभार्थियों को आवेदन करना होगा। ये जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दी।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ट्राईसाईकिल, वैशाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि उपकरण प्राप्त करने हेतु आवेदन विभागीय पोर्टल https://divyangjanup. upsdc.gov.in पर ऑनलाइन किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। आवेदन करते समय निम्न योग्यताएं जरूरी हैं। इसके लिए आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080/से अधिक न हो व शहरी क्षेत्र में रू० 56,460/- से अधिक न हो (मा० सांसद, मा० विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा)। आधार कार्ड/वोटर आई०डी०/राशन कार्ड/जाति प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक का हो। आवेदन पत्र के साथ चिकित्साधिकारी द्वारा उपकरण की संस्तुति के साथ इच्छुक दिव्यांगजन विभागीय पोर्टल https://divyangjanup. पर आवेदन किया जाना जरूरी होगा।