Thursday, January 23, 2025

नोएडा में राहगीरों से मोबाइल फोन झपटने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए सात मोबाइल फोन, एक चाकू तथा लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में राह चलते लोगों से लूटपाट करने की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

पुलिस उपयुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया किएक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने अक्षय हलधर, रोशन तथा नरेंद्र उर्फ कल्लू को गंदा नाला सेक्टर-35, एआरटीओ आफिस की पीछे से गिरफ्तार किया है।

 

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो चाकू, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 7 मोबाइल फोन बरामद किया है।

 

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। इन बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में पैदल जा रही एक महिला से दिनदहाड़े मोबाइल फोन लूटा था। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, तथा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!