नोएडा। नौकरी दिलाने के बहाने एक युवक ने युवती को बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोनू उर्फ फजर पुत्र अकबर निवासी सलारपुर ने नौकरी दिलवाने के बहाने उसे विशेष निर्यात जोन (एनएसईजेड) के पास बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि वहां पर उसने उसे अपनी कार में बैठा लिया, तथा परी चौक के पास ले गया।
पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे ऑफिस दिखाने के बहाने अंदर लेकर गया। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसने उसके साथ बलात्कार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।