बुढ़ाना। डीएसओ (जिला पूर्ति अधिकारी) राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कस्बे के बड़ौत रोड स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई। छापेमारी में भारी मात्रा में अनाज पाया गया। इस दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी, सीओ गजेंद्र पाल सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा। कस्बे के बड़ौत रोड पर योगपुरा रोड के सामने चौधरी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से सोनू तोमर का अनाज का गोदाम है।
जिलाधिकारी के आदेश पर डीएसओ राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में देर रात पूर्ति विभाग की टीम उक्त अनाज के गोदाम पर छापामारी करने के लिए पहुंची। जांच के दौरान गोदाम में भारी मात्रा में बोरों में भरा हुआ अनाज और चावल पाया गया। विभाग को शिकायत मिली थी कि इस गोदाम से सरकारी राशन की कालाबाजारी की जाती है और सरकारी राशन को बोरों से निकालकर प्राइवेट बोरों में डालकर बेचा जाता है। डीएसओ के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने गोदाम को सील कर दिया है।
डीएसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है। गोदाम से गेंहू और चावल के नमूने लेकर गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। छापेमारी के दौरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी व सीओ गजेंद्र पाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।