बुढ़ाना। गांव हुसैनपुर कलां निवासी युवक ने कर्जा होने पर कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर हालत के चलते स्वजन उसे मेरठ अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बगैर सुपुर्द ए खाक कर दिया।
उक्त मामले का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां निवासी वहाब कुरैशी ने मंगलवार को शाम घर मे रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ी तो कुछ युवकों ने उसका कारण पूछते हुए वीडियो बना लिया। जिसमें वह कह रहा है कि उस पर कर्जा हो गया था इसलिए उसने कीटनाशक पी लिया है। सूचना पर स्वजन उसे मेरठ अस्पताल ले गए। जहां पर बुधवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
स्वजन ने किसी भी कार्रवाई से मना करते हुए सुपुर्द ए खाक कर दिया। उसके कर्जा होने को बात कहते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया तो यह चर्चा का विषय बन गया। इस संबंध में स्वजन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि इस मामले में स्वजन की ओर से कोई सूचना नही मिली।