Thursday, January 23, 2025

हरिद्वार में भीम गौड़ा बैराज गेट क्षतिग्रस्त होने से गंगा का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी

हरिद्वार। सोमवार को सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं। प्रदेश में मौसम कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया।

आपको बता दें कि भीम गौड़ा बैराज का एक गेट टूट गया है जिसके बाद हरिद्वार में ये स्थिति पैदा हो गई है।

भीम गौड़ा बैराज गेट के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में जिलाअधिकारी ने आदेश जारी किया है।

आदेश में कहा गया है कि राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र को दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार भीम गौड़ा बैराज का 1 गेट क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे डाउन स्ट्रीम में तेज गति से डिस्चार्ज बढने की प्रबल सम्भावना है।

इसको देखते हुए बैराज के डाउन स्ट्रीम में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सभी सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316,  टोल फ्री नं 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल दें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!