सहारनपुर। मुख्य्मंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के प्रयासों से जनपद सहारनपुर में बजाज समूह की चीनी मिल गांगनौली पर पेराई सत्र 2022-23 का लगभग 100 करोड़ का गन्ना बकाया मूल्य का एकमुश्त भुगतान कर दिया गया है। जिसे सहकारी गन्ना विकास समितियों के माध्यम से गन्ना कृषकों के बैंक खातों में भेजा जा चुका है।
डीएमडॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि चीनी मिल गांगनौली के 22136 कृषकों के हित में यह कदम अत्यन्त लाभकारी होगा तथा कृषकगण शरदकालीन एवं रबी की बुआई आदि बेहतर ढंग से कर पायेंगे। इससे किसानों में खुशी का माहौल है। विगत कई वर्षों से बजाज समूह की चीनी मिलों पर बकाया चल रहा था जिसे दबाव बनाकर यह भुगतान कराया गया है।