Friday, April 18, 2025

ढोलक वादक अलबख्श हत्याकांड के मुख्य आरोपी एहसान ने न्यायालय में किया समर्पण,मोदीनगर पुलिस नाकाम

गाजियाबाद। किन्नरों के ढोलक वादक अलबख्श हत्याकांड में वांछित आरोपियों को पकड़ने में मोदीनगर पुलिस नाकाम रही। हत्याकांड के मुख्य आरोपी एहसान ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। अलबख्श हत्याकांड में यह लगातार दूसरा समर्पण है। दस दिन पूर्व एक अन्य नामजद वांछित रामानंद मिश्रा ने भी पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जबकि पुलिस ने वांछितों की तलाश में पांच टीमों को लगाने का दावा किया था, ऐसे में हत्याकांड में वांछित लगातार न्यायालय में समर्पण कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

यूपी में प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त डाक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई, 17 डॉक्टर हुए चिन्हित

 

 

मोदीनगर क्षेत्र में किन्नर निशा और पूजा पक्ष में चल रहे क्षेत्र बंटवारे के विवाद में 15 दिन पूर्व भोजपुर के मछरी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय ढोलक वादक अलबख्श की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। अलबख्श किन्नर पूजा का ढोलक वादक था। अलबख्श के पिता आबिद ने परतापुर स्थित गांव मोहिउद्दीनपुर के एहसान, मुरादनगर के रावली रोड के सरताज, मसूरी स्थित नाहल गांव के मोफिद, सीकरी खुर्द की निशा व रामानंद मिश्रा और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती

 

 

पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर नामजद हत्याआरोपी निशा व एक अन्य आरोपी मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया था। अन्य हत्या आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे थे। हत्याकांड के मुख्य आरोपी एहसान निवासी मोहिउद्दीनपुर परतापुर मेरठ ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। एक अन्य हत्यारोपी रामानंद मिश्रा ने दस दिन पूर्व ही न्यायालय में समर्पण कर दिया था। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि रामानंद मिश्रा की रिमांड मंजूर हो गई है। उसे आज रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  "अगर धर्मगुरु यूं ही सोते रहे तो सनातन जड़ से मिट जाएगा" – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय